TV ऐक्ट्रिस जैस्मीन भसीन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है | फ़िलहाल ऐक्ट्रिस दुबई ट्रिप पर बिजी है ऐक्ट्रिस UAE मे घूमने का आंनद ले रही है जिस की फोटो और वीडियो फैन्स के लिए Instagram पर शेयर किया है
Instagram पर शेयर किए एक वीडियो मे जैस्मीन भसीन बुर्के मे नज़र आ रही है ऐक्ट्रिस ने इस वीडियो में हिजाब के साथ बुर्का पहना हुआ है इस पर ऐक्ट्रिस को ट्रॉल किया जा रहा है |
ऐक्ट्रिस के इस अंदाज की कुछ फैन्स तो तारीफ़ कर रहे हैं और बाकी कुछ लोग इस पर ट्रॉल कर रहे हैं | और इसे लव जिहाद का नाम दे रहे हैं
ईन दिनों ऐक्ट्रिस दुबई में घूम रही है और वहाँ से खूब फोटो और वीडियो शेयर कर रही है | जैस्मीन भसीन ने दुबई की शेख जैद मस्जिद की फोटो शेयर की है जिस मे ऐक्ट्रिस ग्रीन कलर के बुर्के मे नज़र आ रही है |
ऐक्ट्रिस जैस्मीन भसीन ने आबू धाबी मे बनी एक मस्जिद में बनी रील शेयर की है जिस मे ऐक्ट्रिस मस्जिद में जाति नजर आ रही है और इस वक़्त ऐक्ट्रिस काफ़ी ख़ुश नजर आ रही है | वीडियो शेयर करते हुए ऐक्ट्रिस ने लिखा है “जन्नत का मैदान”
मस्जिद में उनका वीडियो देखकर उनके चाहने वालों ने उस पर खूब प्यार दिया है अली गोनि और उसकी बहन नईलाहम गोनी ने भी इसके प्यार दिया है | कुछ दर्शकों को ऐक्ट्रिस का मस्जिद में जाना पसन्द नहीं आया है
इस मामले में कुछ फैन्स ने प्यार जताया है और बाकी लोगों ने जैस्मीन भसीन की खूब आलोचना की है इस मामले में भी लोगों ने ख़ूब हिंदू मुस्लिम रंग दिया है | फैन्स आपस में खूब भिड़े है | ऐक्ट्रिस का अभी तक इस पर कोई ब्यान नहीं आया है
Animal box office collection: एनिमल एक एक्शन क्राइम फिल्म है, जिसके लीड रोल में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर…
Salaar The Ceasefire: इस साल की सबसे बड़ी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म सालार का ट्रेलर रीलिज हो चुका है. सालार कन्नड फ़िल्म…
Animal 1st day collection: फाइनली आज 1 दिसम्बर को इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फ़िल्म एनिमल रीलिज हो चुकी…
Tiger 3 box office collection: टाइगर 3 यश राज की स्पाई यूनिवर्स का पार्ट है. इस फिल्म के लीड रोल…
Jigarthanda doublex box office collection: जिगरठंडा डबल एक्स एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसके लीड रोल में Raghav Lawrence और…
12th fail box office collection: 12वीं फेल फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें चंबल के रहने वाले मनोज…
This website uses cookies.