Dunki teaser: आज बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान का 58 वां जनमदिन है. अपने जन्म दिन के इस मोके पर शाह रुख खान ने अपने फेन्स को कई सप्राइज़ दिए है. इस साल की अब तक की सबसे जायद कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म जवान को आज OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज कर दिया गया है. साथ ही इस साल की मोस्ट अवाइटेड फिल्म डूनकी का टीज़र रिलीज कर दिया गया है.
शाह रुख खान की फिल्म जवान के बाद डूनकी शाह रुख खान की इस साल की 3 फिल्म है. फेन्स इस फिल्म के टीज़र का बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे. तो फाइनली आज dunki का टीज़र रिलीज कर दिया गया है. डंकी के टीजर मे ड्रामा, कॉमेडी, इमोशनल देखने को मिला है. शाहरुख़ खान इस टीजर मे अपने फ्रेंड के साथ लन्दन जाना चाहता है. इसी बीच टीजर मे हमे ख़ूब इमोशनल सिन देखने को मिला है. टीज़र में हम देखते है की हार्डी और उसके 4 दोस्त लंदन (इंग्लैंड) जाना चाहते है, लेकिन उन के घर वालों के पास उतने पैसे नहीं होते है की वो उन्हे इंग्लैंड भेज पाए. टीज़र में हमे शाह रुख खान और अन्य स्टार कास्ट के चरेकटेर रीवील कराए गए है. ओवरॉल dunki teaser काफी अच्छा है.
डूनकी फिल्म में शाह रुख खान के अलवा Taapsee Pannu, Boman Irani, Vicky Kaushal and Vikram Kochhar है. Dunki फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी है. डूनकी फिल्म को Gauri Khan और Rajkumar Hirani ने प्रडूस किया है. इस फिल्म में म्यूजिक प्रीतम ने दिया है.
Animal box office collection: एनिमल एक एक्शन क्राइम फिल्म है, जिसके लीड रोल में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर…
Salaar The Ceasefire: इस साल की सबसे बड़ी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म सालार का ट्रेलर रीलिज हो चुका है. सालार कन्नड फ़िल्म…
Animal 1st day collection: फाइनली आज 1 दिसम्बर को इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फ़िल्म एनिमल रीलिज हो चुकी…
Tiger 3 box office collection: टाइगर 3 यश राज की स्पाई यूनिवर्स का पार्ट है. इस फिल्म के लीड रोल…
Jigarthanda doublex box office collection: जिगरठंडा डबल एक्स एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसके लीड रोल में Raghav Lawrence और…
12th fail box office collection: 12वीं फेल फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें चंबल के रहने वाले मनोज…
This website uses cookies.