Categories: Entertainment

क्या रोलेक्स हारोल्ड दास का बेटा है? LCU Whole Timeline Explain

LCU, Lokesh Kanagaraj Universe यूनिवर्स और Loki आप ने भी कहीं ना कहीं ये नाम जरूर सुना होगा. ये नाम डायरेक्टर लोकेश कानगराज की सिनेमैटिक यूनिवर्स का है. आज हम आप को बताएगै की इस यूनिवर्स की शुरुआत कैसे हुई, फेन्स थ्योरी, पहली मूवी कोनसी थी और आगे आने वाली मूवी कोनसी है. अगर आप ने अभी तक LCU की एक भी मूवी नहीं देखि है तो पहले आप LCU की सभी मूवी देख लें क्योंकि में इस आर्टिकल में आप को मूवी की मैन स्टोरी बताने वाला हूँ.

पहले हम LCU के बारे में जान लेते है की एलसीयू का असली मकसद क्या? इस यूनिवर्स के कैरेक्टर देश में फेल रहे ड्रग माफिया के नेटवर्क को रोकने का काम करते है और उनसे फाइट करते है. साधारण सब्दो में बयां करू तो ये यूनिवर्स ड्रग माफिया के खिलाफ बनाई गई है. इस यूनिवर्स की अब तक दो फिल्में रिलीज हो चुकी है, पहली “Kaithi” और दूसरी “Vikram 2”. वैसे तो LCU की पहली फिल्म कैथी थी लेकिन डायरेक्टर लोकेश कानगराज के मन में यूनिवर्स बनाने का विचार विक्रम 2 को डायरेक्ट कर रहे थे तब आया था. इस लिए कुछ लोग विक्रम 2 को ही इस यूनिवर्स की पहली फिल्म मानते है.

LCU Story Recap

कैथी

कैथी फिल्म में दिल्लि एक अपने सजा काट कर जेल से बाहर आया एक मुजरिम होता है, जो किसी कारण वस ड्रग माफिया को रोकने के लिए पुलिस की मदद करता है. इस बीच क्या हुआ पूरी स्टोरी जानने के लिए आप कैथी फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते है.

विक्रम 2

इस के बाद इस यूनिवर्स की मैन फिल्म विक्रम 2 2022 में रिलीज हुई थी, जिसने इस यूनिवर्स की हाइप बना दी थी और LCU की आने वाली फिल्म की भी हिंट दे दी थी. इस फिल्म में कमल हसन जो अपने बेटे की मौत के गम में डूब चुका था और अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करना चाहता था. कमल हसन के बेटे को ड्रग माफिया मार देते है. जिसका बदला लेने के लिए कमल हसन एक टीम बनाता है और ड्रग माफिया के मैन आदमी विजय सेतुपति को मार देता है और जो ड्रग कमल हसन के बेटे ने पकड़ा था उसे जला देता हैं.

विक्रम 2 के पोस्ट क्रेडिट सीन में इस यूनिवर्स के सबसे पावरफुल विलेन रोलेक्स की एंट्री/कैमियो दिखाया जाता है. जिस में रोलेक्स ने अपने पूरे ड्रग माफिया के सभी मेंबर की मीटिंग रखी थी. उन में से दो मेंबर अर्जुन दस और राणा होते है जो इस से पहले कैथी फिल्म में नजर आ चुके है. वो रोलेक्स को बताते है की तिरची में जो ड्रग पकड़ा गया था उसके पीछे कोई पोलिस या मिलिट्री नही थी, एक प्रोल पर बाहर आया कैदी था जिसका नाम दिल्लि है. इसके बाद हमे दिल्ली की शॉर्ट क्लिप दिखाई जाती है.

लियो

इस के बाद इस यूनिवर्स में नेक्स्ट फिल्म leo है, जो अभी 20 ऑक्टोबर को रिलीज हुई थी. लियो का पूरा नाम लियो दस है जो एंटनी दस का बीटा है. एंटनी दस का एक भाई भी है जिसका नाम हारोल्ड दस है. ये तीनों मिल कर एक ड्रग्स फैक्ट्री चलाते थे, जिसे बाद में लियो ने जल दिया था. फैक्ट्री जलाने के बाद लियो गायब हो जाता है सभी को एस लगता है की लियो मर गया है. लेकिन लियो अपने पुराने धंधे छोड़ कर सादी कर के हिमाचल में एक कैफै चलता है. हिमाचल में उसे रहते हुए 20 साल हो जाते है अब उसका नाम पारथीमन होता है. यहा पर लियो के पस्त के बारे में कोई नहीं जनता है, ईविन उसकी फॅमिली को भी पता नहीं होता है. एक दिन पारथीमन पर कोई हमला करता है जिनहे वो मार देता है, जिसके बाद कुछ मीडिया वाले उसकी न्यूज चला देते है. ये न्यूज और पारथीमन की फोटो अब एंटनी और हारोल्ड दस के पास पहुँच जाती है जिसके बाद वो लियो को वापिस लाने के जाते है. इस बीच क्या हुआ जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी. लियो फिल्म के अंत में लियो जब सब को मार देता है टैब सब को बेलिव हो जाता है की लियो अब मार चूका है और ये पारथीमन है.

लियो के पोस्ट क्रेडिट सीन में विक्रम लियो को कॉल करता है और कहता है की ” केवल एक धतूरा फैक्ट्री जलाने से कुछ नहीं होगा इंडिया में बहुत सारी ड्रग्स फैक्ट्रीया है” और बाद में विक्रम लियो को आओने साथ काम करने के लिए कहता है. इसके बाद लियो फीं खतम हो जाती है.

LCU Fans Theory

हर यूनवर्स के फेन्स उस यूनवर्स को लेकर अपनी एक थ्योरी बनाते है, जिनमे से कुछ में तो बिल्कुल भी लॉजिक नहीं होता और कुछ थ्योरी सोचने पर मजबूर कर देती है. LCU में भी ऐसी कई सारी फेन्स थ्योरी है. हम इन थ्योरी को मूवी के हिसाब से समझे गे और पता लगाए गे की क्या LCU में ये हो सकता है या नहीं.

लियो और दिली के बीच में क्या कनेक्शन है?

ये कयुसन सभी के मन में आया होगा की लियो और दिली के बीच में क्या कनेक्शन है? कैथी फिल्म में जब इन्स्पेक्टर बिजॉय पूछता है की तुम जैल जाने से पहले क्या करते थे टैब दिली बताता है की वो एक बककेरी में काम करता था. लियो फिल्म के ट्राइलेर आने के बाद कई फेन्स अपनी अपनी थ्योरी रखी है जैसे की दिली लियो की कैफै/बैकरी में काम करता था. वेसे सोच जाए तो ये थ्योरी सच भी हो सकती है. लियो फिल्म आने के बाद एक और थ्योरी सामने आई है की जा लियो को फैक्ट्री में गोली लग जाती है टैब उसकी मदद दिली करता है. ऐसा हो सकता है क्योंकि कैथी फिल्म में हमे दिखाया गया था की दिली जैल की सजा काट कर आ रहा है, पर यह नहीं बताया गया था की उसे जैल भेजा किस जुर्म में था और उसकी पत्नी की मोत कैसे हुई थी. अब थ्योरी यह निकाल कर आती है की दिली भी लियो की तरह ड्रग्स माफिया के साथ काम करता था और लियो से उसकी मुलाकात तभी हुई होगी. अपनी सिस्टर की मोत के बाद लियो ने तो ड्रग्स का धंदा छोड़ दिया था लेकिन दिली करता रहा. हो सकता है बाद में जब दिली ने ये काम छोड़ने की बात की तो उसकी पत्नी को मार कर दिली को फसा दिया. जिसके बाद दिली अपनी सजा काट कर जैल से बाहर आता टैब वह वापिस इन सब में फस जाता है, फर्क सिर्फ इतना है की पहले वो उनकी मदद करता था अब वो उन्हे खतम करना चाहता है. इन सब सवालों के जवाब हमे कैथी 2 फिल्म आने के बाद पता चलेगा.

लियो फिल्म में दिली को क्यों नहीं दिखाया गया?

लियो फिल्म के अंत में विक्रम को तो दिखाया जाता है लेकिन दिली का कोई भी सीन नहीं होता है. पर कैथी फिल्म में दिली के साथ जो पुलिस ऑफिसर नेपोलियन था उसे लियो फिल्म में दिखाया जाता है. आखिर लियो ने अपने गाँव के ही आदमी को क्यू चुना होगा? यहा पर थ्योरी यह निकलती है की लियो ने दिली को अपनी मदद के लिए बुलाया होगा लेकिन दिली को कोई और काम था इस लिए उसने लियो से निपोलियन को बुलाने के लिए कहा था क्योंकि दिली जनता था की लेपॉलियाँ एक बहादुर और ईमानदार ऑफिसर है.

दिली और रोलेक्स के बीच क्या कनेक्शन है?

जब दिली बिल्ला और रंगा को जैल से बाहर जाने से रोकता है, तब फिल्म के अंत में एक आदमी रंगा से पूछता है की “वो कोन है कोई आर्मी या मिलिट्री से है क्या? तब रंगा उसे कहता है की “वो कोई आर्मी से नहीं से बल्कि वो एक आम आदमी है और उसका नाम शिव है” उसके बाद रंगा और बिल्ला को हम विक्रम 2 के लास्ट में रोलेक्स के कैमीओ में उन्हे देखते है, तब वो दिली के बारे में बताते है. इस से थ्योरी उआह निकलती है की सायद रोलेक्स दिली को पहले से ही जनता था इस लिए वो इन सब पर कुछ नहीं बोलत है. हो सकता है की कैथी 2 में रोलेक्स का कैमीओ हो जैसे विक्रम 2 में था. इन सब सवाल का जवाब हमे कैथी 2 फिल्म में ही मिलेगा.

क्या रोलेक्स हारोल्ड दास का बेटा है?

लियो फिल्म के बाद सब इसी बात पर डिस्कस कर रहे है की अगर लियो एंटनी का बेटा है तो रोलेक्स हारोल्ड का बेटा हो सकता है. लियो फिल्म में रोलेक्स का कोई भी रेफरेंस देखने को नहीं मिल था लेकिन ना रेडी सॉन्ग में एक थेले के ऊपर रोलेक्स के टेटू बिच्छू का लोगों लगा हुआ था. रोलेक्स कोन है और उसने इतना बड़ा साम्राज्य कैसे बनाया ये सब हमे रोलेक्स की सोलो मूवी में पता चलेगा.

रोलेक्स और लियो के बीच क्या कनेक्शन है?

अगर हम हारोल्ड और रोलेक्स की बाप-बेटा वाली थ्योरी ले के चले तो रोलेक्स लियो का भाई हुआ. अगर हम इस थ्योरी को सच ना मन कर चले तो नेक्स्ट थ्योरी यह निकलती है की रोलेक्स भी ड्रग्स का धन्दा करता है और लियो भी ड्रग्स का धंधा करता था तो ये एक दूसरे को एज ए फ्रेंड, एज ए कॉमपीटेटर जानते होंगे.

LCU Upcoming movies

वेसे तो लकू में कई फिल्मे आने वाली है लेकिन में आपको वही फिल्मे बताने वाला हूँ.

  1. Thalaivar 171
  2. Kaithi 2
  3. Rolex
  4. Vikram 3
Captain

Recent Posts

Animal Box Office Collection Day Wise Filmyvita

Animal box office collection: एनिमल एक एक्शन क्राइम फिल्म है, जिसके लीड रोल में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर…

1 day ago

Salaar The Ceasefire: प्रभास की सालार का ट्रैलर देख शाहरुख खान रह गए हेरान, बोले ये क्या……..

Salaar The Ceasefire: इस साल की सबसे बड़ी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म सालार का ट्रेलर रीलिज हो चुका है. सालार कन्नड फ़िल्म…

1 day ago

Animal 1st Day Collection: रणबीर कपूर की अनिमल ने तोड़ा शाहरुख खान का घमंड

Animal 1st day collection: फाइनली आज 1 दिसम्बर को इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फ़िल्म एनिमल रीलिज हो चुकी…

2 days ago

Tiger 3 Box Office Collection Day Wise Filmyvita

Tiger 3 box office collection: टाइगर 3 यश राज की स्पाई यूनिवर्स का पार्ट है. इस फिल्म के लीड रोल…

1 week ago

Jigarthanda DoubleX Box Office Collection Day Wise Filmyvita

Jigarthanda doublex box office collection: जिगरठंडा डबल एक्स एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसके लीड रोल में Raghav Lawrence और…

1 week ago

12th Fail Box Office Collection Day-Wise Sacnilk

12th fail box office collection: 12वीं फेल फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें चंबल के रहने वाले मनोज…

1 week ago

This website uses cookies.