ये तो हम सब जानते है की इंडियन सिनेमा को बदलने में साउथ इंडस्ट्री का कितना बड़ा हाथ है. साउथ की फिल्मों की कहानी और डायरेक्शन बहुत ही सुन्दर होता है. साउथ की फिल्म बाहुबली, KGF, pushpa, RRR आदि ने इंडिया के सिनेमा की थीम को बदल कर रख दिया है. हर फ्राइडे न जाने कितनी फिल्में रिलीज होती है, उन्मे से कौनसी अच्छी और कोनसी बुरी है ये हम उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर जज करते है, लेकिन आज में आप को कुछ ऐसी फिल्में बताने वाला हूं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कलेक्शन नहीं किया लेकिन उनकी स्टोरी और डायरेक्शन KGF, Bahubali और Jawan जैसी फिल्मों को टक्कर देने वाला है.
कैथी फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. कैथी फिल्म के लीड रोल में Karthi, Arjun Das और Harish Uthaman थे. इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था. कैथी फिल्म को 25 करोड़ के बजट पर बनाया गया था और इस फिल्म ने 106 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. वेसे तो यह फिल्म ब्लाक्बस्टर रही है लेकिन इस फिल्म की कहानी इतनी अछि है की इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300-400 करोड़ तक होना था. यह फिल्म लोकेश कनगराज के LCU का हिसा है. यह फिल्म यूट्यूब पर हिन्दी भाषा में उपलबद्ध है.
Minnal Murali 2021 में आई एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसके लीड रोल में Tovino Thomas, Shelly Kishore और Guru Somasundaram थे. मीनल मुरली फिल्म एक सुपरहीरो फिल्म है. जोसफ जो की एक दर्जी होता है और शिबू भी एक दर्जी होता है इन दोनो पर बिजली गिरती है जिस से इन्हे सुपरपावर मिल जाती है. जोसफ अपनी सुपरपावर का इस्तेमाल गांव की हिफाजत करने में करता है और शिबू अपने प्यार को पाने के लिए. फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी अच्छा है. इस फिल्म में विलेन की लव स्टोरी इतने अच्छे तरीके से रखी गई है की एक बार तो आप को भी लगेगा की विलेन बिलकुल सही है. मिनल मुरली को 25 करोड़ के बजट में बनाया गया था। और इसने बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ के करीब कलेक्शन किया था. फिल्म की हाइप नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद बढ़ गई थी. मिनल मुरली नेटफ्लिक्स पर 10 मोस्ट वाचेड फिल्म की श्रेणी में सामिल हो गई थी. यह फिल्म आप को नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में मिल जाए गी.
Fahadh faasil की इस साल रिलीज हुई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म धूमम की कहानी दर्शको को खूब पसंद आई है. इस फिल्म की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. पुष्पा और विक्रम 2 जैसी फिल्मों से नाम चमका चुके फाहद फाजिल की फिल्म धूमम की कहानी में फाहद एक सिगरेट मेकिंग कंपनी में एडवेटिजमेंट मैनेजर का काम करते है. फाहद अपने दिमाग से कंपनी का बहुत ज्यादा फायदा कराता है. लेकिन इसी कंपनी की वजह से फाहद की जिंदगी में काफी बड़ी प्रोब्लम आ जाती है, फिल्म की पूरी कहानी इसी के अराउंड घूमती है. इस फिल्म में अभी तक इसके विलेन को नहीं दिखाया गया है, फिल्म का दूसरा पार्ट भी आने वाला है. धूमम फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में मिल जाए गी. धूमम को 5 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 6 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो इस फिल्म की कहानी को देखते बहुत कम है.
साउथ फिल्मों में KGF, bahubali और Pushpa को छोड़ कर अगर किसी फिल्म की तारीफ की जाती है तो वह तुंबबाद है. यह फिल्म साल 2018 में सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के लीड रोल में Sohum Shah थे. जब यह फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी तब इस फिल्म की इतनी ज्यादा हाइप नही थी लेकिन जब यह फिल्म OTT पर रिलीज हुई तो लोगो ने इस फिल्म को खूब पसंद किया. इस फिल्म की कहानी बहुत ज्यादा सुंदर है, थुमबाद की कहानी में लालच करने का नतीजा दिखाया गया है. इस फिल्म को 5-10 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 12 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म के मेकर्स का कहना है की इस फिल्म का सिक्वल भी बनाया जाए गा. यह फिल्म आप को Amazon Prime Video पर हिंदी भाषा में मिल जाए गी.
विरुपक्षा इसी साल रेलीज हुई थी, जिसके लीड रोल में साई धर्म तेज थे. यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है. विरुपक्षा फिल्म की कहानी में एक गांव को दिखाया गया है जहा पर अचानक कई मोते होने लग जाती है, जिसके बाद उस गांव का पुजारी गांव में अष्ठदिगबंधन लगा देते है जिसका मतलब 8 दिनों तक कोई भी व्यक्ति गांव से बाहर नहीं निकल सकता है. फिल्म में सस्पेंस और थ्रिलर काफी ज्यादा है. विरुपक्षा को 40 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 89.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह फिल्म आप को Netflix पर हिंदी में मिल जाए गी.
Animal box office collection: एनिमल एक एक्शन क्राइम फिल्म है, जिसके लीड रोल में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर…
Salaar The Ceasefire: इस साल की सबसे बड़ी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म सालार का ट्रेलर रीलिज हो चुका है. सालार कन्नड फ़िल्म…
Animal 1st day collection: फाइनली आज 1 दिसम्बर को इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फ़िल्म एनिमल रीलिज हो चुकी…
Tiger 3 box office collection: टाइगर 3 यश राज की स्पाई यूनिवर्स का पार्ट है. इस फिल्म के लीड रोल…
Jigarthanda doublex box office collection: जिगरठंडा डबल एक्स एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसके लीड रोल में Raghav Lawrence और…
12th fail box office collection: 12वीं फेल फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें चंबल के रहने वाले मनोज…
This website uses cookies.