Matthew Perry: फेमस अमेरिकन-केनेडियन ऐक्टर और अमेरिकन टीवी शो फ़्रेंड्स में चैन्ड्लर बिंग का किरदार निभाने वाले मेथयुव पेरी की आज मोत हो गई है. यह वाकई में काफी दुखद खबर है. इनकी मोत से सिर्फ हॉलिवुड ही नहीं बल्कि पूरी मूवी इंडस्ट्री सदमें में है. लॉस एंजिल्स की पुलिस मोत का कारण जानने मे लगे हुए है.
मथयू पेरी की मोत 28 ऑक्टोबर को लॉस एंजिल्स में इसथित उनके घर के पर हुई है. LAPD के ऑफिसर को उनकी बॉडी एक हॉट टब में मिली थी. पुलिस ने आस पास के घरों में चोरी या फिर किसी अजीब घटना की जांच पड़ताल की लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ था. बता दें की मथयू पेरी ड्रग लेते थे, लेकिन जहां उनकी मोत हुई थी वह पर कोई ड्रग नहीं मिला था.
Mathew Perry का जन्म 19 अगस्त 1969 में हुआ था. मथयू पेरी को फेमस टीवी शो फ़्रेंड्स में चैन्ड्लर बिंग के किरदार से जाना जाता है. फ़्रेंड्स एक अमेरिकन कॉमेडी-ड्रामा टीवी शो है, जिसके कई सीजन आ चुके है. मथयू पेरी ने इस शो में 10 सीजन कीये है. मथयू पेरी को 17 अगैन, फूल रश इन जैसी बहतरीं फिल्मों से भी जाना जाता है. मथयू ने अब तक 14 फिल्में और 43 के करीब टीवी शो कीये है.
मथयू पेरी ड्रग अडडिक्टेड थे ये बात उन्होंने खुद कन्फर्म की है. मथयू पेरी ने बताया की उनकी ड्रग्स की लत बाकी लोगों की तरह ही शुरू हुई थी. मथयू ने बताया की “1997 में उन्होंने ड्रग्स को एज ए पेनकीलेर लेना शुरू किया लेकिन बाद में ये उनकी आदत बन गई. एक पॉइंट पर आकार उनकी ये आदत बहुत जायद खराब हो गई की वो फ़्रेंड्स की शूटिंग करते थे तब उन्होंने 55 पिलस पर्ती दिन लेना शुरू कर दि थी. में इसे कैसे काबू करू मुझे कुछ समझ नहीं या रहा”
Animal box office collection: एनिमल एक एक्शन क्राइम फिल्म है, जिसके लीड रोल में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर…
Salaar The Ceasefire: इस साल की सबसे बड़ी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म सालार का ट्रेलर रीलिज हो चुका है. सालार कन्नड फ़िल्म…
Animal 1st day collection: फाइनली आज 1 दिसम्बर को इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फ़िल्म एनिमल रीलिज हो चुकी…
Tiger 3 box office collection: टाइगर 3 यश राज की स्पाई यूनिवर्स का पार्ट है. इस फिल्म के लीड रोल…
Jigarthanda doublex box office collection: जिगरठंडा डबल एक्स एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसके लीड रोल में Raghav Lawrence और…
12th fail box office collection: 12वीं फेल फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें चंबल के रहने वाले मनोज…
This website uses cookies.