10 Greatest Career Saving Comebacks of Actors

सनी देओल ने लगातार 12 फ्लॉप फिल्में दि है. इसी साल सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज हुई है, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रेकॉर्ड्स तोड़ दिए है

Title 3

1. Sunny Deol 

शाहिद कपूर ने कई हिट फिल्में की है लेकिन बीच बीच में उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में भी दि है. उन्होंने लगातार हिट फिल्में नहीं दि है. लेकिन फिल्म कबीर सिंह ने शाहिद कपूर की करिअर को चेंज कर दिया है.

2. Shahid Kapoor

सिद्धार्थ महोत्रा ने बैक तो बैक 5 फ्लॉप फिल्में दि थी. लोग कहने लगे की सीदार्थ का टाइम अब खतम हो चूक है. लेकन उसके बाद सिद्धार्थ ने शेरशाह फिल्म के बाद फिर से कम बैक किया.

3. Sidharth Malhotra

वेसे तो अभिनेता कमाल हसान ने कई ब्लॉकबसटेर और सुपर-हिट फिल्में दि है. 2018 में आई फिल्म विश्वरूपम 2 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, जिसके बाद कमाल हासन 5 साल तक फिल्मों से दूर रहे. उसके बाद कमाल हासन ने 2022 में आई फिल्म विक्रम 2 के साथ कम बैक किया.

4. Vikram 2

रणवीर सिंह ने बैक टू बैक 3 फ्लॉप फिल्में दि, जिसके बाद अफवाये फेलने लागि की रणवीर का करिअर खतम हो गया है, उन्हे ऐक्टिंग करनी नहीं आती, वागेर-वागेर. जिसके बाद साल 2023 में रणवीर ने राकी और रानी की प्रेम कहानी से एक धमाकेदार कम बैक किया, यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी.

5. Ranveer Singh 

चेन्नई एक्स्प्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, डिअर ज़िंदगी और रईस जैसी ब्लाक्बस्टर और हिट फिल्म देने के बाद शाह रुख खान ने साल 2017 और 18 में जब हैरी मेट सेजल और ज़ीरो जैसी बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दि थी. जिसके 5 साल बाद शाह रुख खान ने बैक तो बैक 2 ऑल टाइम ब्लाक्बस्टर फिल्में जवान और पठान दि है

6. Shah Rukh Khan  

पिछले कई सालों से फ्लॉप फिल्में दे रहे बॉबी देओल का हाथ जब सलमान खान ने थम टैब से बॉबी देओल को लोग फिर से पसंद करने लगे है. बॉबी देओल ने सलमान खान की फिल्म रेस 3 से फिर से कम बैक किया है और अब उनकी फिल्म अनिमल आने वाली है. 

7. Bobby Deol  

हरीथीक के करिअर मे बी डाउन्फॉल आया था जब हरीथीक ने कोई बड़ी फिल्म नहीं दि थी, तो लोग सोचने लगे की हरीथीक अब बड़ा स्टार नहीं रहा है. लेकिन हरीथीक ने इन सब का जवाब सुपर 30 और वर जैसी बहतरीं फिल्मों से दिया था.

8. Hrithik Roshan

एक टाइम था जब थलापथी विजय की फिल्मे   बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास चल नहीं रही थी और उनकी फिल्म पूली तो फ्लॉप भी हो गई थी. उसके बाद डायरेक्टर अटली कुमार ने विजय का हाथ थामा और थेरी, मर्सल, बीगिल जैसी सुपेरहिट फिल्में दि. 

9.Thalapathy VIjay

एक टाइम था जब सलमान खान की एक साथ कई बड़ी फिल्में फ्लॉप हो रही थी. तबी प्रडूसर बानी कपूर ने उनके साथ वांटेड फिल्म की और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लाक्बस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म से सलमान खान ने धमाकेदार कमबैक किया था.

10. Salman Khan