सनी देओल ने लगातार 12 फ्लॉप फिल्में दि है. इसी साल सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज हुई है, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रेकॉर्ड्स तोड़ दिए है
शाहिद कपूर ने कई हिट फिल्में की है लेकिन बीच बीच में उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में भी दि है. उन्होंने लगातार हिट फिल्में नहीं दि है. लेकिन फिल्म कबीर सिंह ने शाहिद कपूर की करिअर को चेंज कर दिया है.
सिद्धार्थ महोत्रा ने बैक तो बैक 5 फ्लॉप फिल्में दि थी. लोग कहने लगे की सीदार्थ का टाइम अब खतम हो चूक है. लेकन उसके बाद सिद्धार्थ ने शेरशाह फिल्म के बाद फिर से कम बैक किया.
वेसे तो अभिनेता कमाल हसान ने कई ब्लॉकबसटेर और सुपर-हिट फिल्में दि है. 2018 में आई फिल्म विश्वरूपम 2 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, जिसके बाद कमाल हासन 5 साल तक फिल्मों से दूर रहे. उसके बाद कमाल हासन ने 2022 में आई फिल्म विक्रम 2 के साथ कम बैक किया.
रणवीर सिंह ने बैक टू बैक 3 फ्लॉप फिल्में दि, जिसके बाद अफवाये फेलने लागि की रणवीर का करिअर खतम हो गया है, उन्हे ऐक्टिंग करनी नहीं आती, वागेर-वागेर. जिसके बाद साल 2023 में रणवीर ने राकी और रानी की प्रेम कहानी से एक धमाकेदार कम बैक किया, यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी.
चेन्नई एक्स्प्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, डिअर ज़िंदगी और रईस जैसी ब्लाक्बस्टर और हिट फिल्म देने के बाद शाह रुख खान ने साल 2017 और 18 में जब हैरी मेट सेजल और ज़ीरो जैसी बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दि थी. जिसके 5 साल बाद शाह रुख खान ने बैक तो बैक 2 ऑल टाइम ब्लाक्बस्टर फिल्में जवान और पठान दि है
पिछले कई सालों से फ्लॉप फिल्में दे रहे बॉबी देओल का हाथ जब सलमान खान ने थम टैब से बॉबी देओल को लोग फिर से पसंद करने लगे है. बॉबी देओल ने सलमान खान की फिल्म रेस 3 से फिर से कम बैक किया है और अब उनकी फिल्म अनिमल आने वाली है.
हरीथीक के करिअर मे बी डाउन्फॉल आया था जब हरीथीक ने कोई बड़ी फिल्म नहीं दि थी, तो लोग सोचने लगे की हरीथीक अब बड़ा स्टार नहीं रहा है. लेकिन हरीथीक ने इन सब का जवाब सुपर 30 और वर जैसी बहतरीं फिल्मों से दिया था.
एक टाइम था जब थलापथी विजय की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास चल नहीं रही थी और उनकी फिल्म पूली तो फ्लॉप भी हो गई थी. उसके बाद डायरेक्टर अटली कुमार ने विजय का हाथ थामा और थेरी, मर्सल, बीगिल जैसी सुपेरहिट फिल्में दि.
एक टाइम था जब सलमान खान की एक साथ कई बड़ी फिल्में फ्लॉप हो रही थी. तबी प्रडूसर बानी कपूर ने उनके साथ वांटेड फिल्म की और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लाक्बस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म से सलमान खान ने धमाकेदार कमबैक किया था.