Gadar 2  Box Office Collection: 47 वें दिन भी दर्शक देखने पहुंचे गदर 2 जानिए कमाई

बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की गदर 2 को रिलीज हुए 4 दिन बीत चुके हैं. लेकिन मजाल है, जो कमाई रुकी हो. 

ऐसा हम नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ें कह रहे हैं, जो लगातार कमाई कर रहे हैं. 

गदर 2 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और आज गदर 2 को रिलीज हुए 48 दिन हो गए है |

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों को मानें तो गदर 2 ने 47वें दिन केवल 0.4 करोड़ की कमाई की है, 

 इस तरह भारत में गदर 2 का कलेक्शन 524.20 करोड़ हो गया है. 

इंडिया ग्रॉस देखें तो यह  617.75 करोड़ और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 683.25 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. 

हलाकी शाह रुख खान की जवान भी रिलीज हो चुकी है, लेकिन इस से गदर 2 के कलेक्शन मे कोई फरक देखने को नहीं मिला

गदर 2 भारत की अब तक की हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर 3 सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है 

Jawan Box Office Collection Day 20