Rana Daggubati ने बतौर हीरो मैं ही राजा में ही मंत्री जैसी बेहतरीन फिल्में की है लेकिन बाहुबली में उनके विलेन के किरदार को लोगो ने खूब पसंद किया था.
Vijay Sethupathi ने हीरो के रूप में 96 जैसी बेहतरीन फिल्म की है. लेकिन उनके फैंस उन्हे नागिटीव रोल में देखना चाहते है. विजय ने हाल ही में जवान फिल्म में विलेन के रोल में दमदार एक्टिंग कर अपने फैंस का दिल जीत लिया था.
Bobby Deol ने रेस में विलेन का किरदार निभाकर फिल्मी दुनिया में फिर से कमबैक किया है. Race 3 के साथ साथ बॉबी ने आश्रम सीरीज और रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म Animal में भी विलेन का किरदार निभाया है.
Sanjay Dutt को तो वैसे ही लोग खलनायक कहते है. Hrithik Roshan की फिल्म अग्निपथ में संजय दत्त ने विलेन का किरदार निभाया था तब से इनके फैंस इन्हे विलेन के किरदार में देखना पसंद करती है.
साउथ के मशहूर अभिनेता सूर्या के विक्रम 2 में एक छोटा सा कैमियो देखकर इनके फैंस पागल हो गए है. सूर्य ने विक्रम 2 में Rolex का किरदार निभाया है को की lokesh Kanagaraj की LCU का मैन विलेन है.
Emraan Hashmi ने बतौर हीरो कई हिट फिल्में की है और लोगो ने उन्हे खूब पसंद भी किया है. लेकिन अब लोग उन्हें विलेन के रोल में देखना चाहते है, इमरान salman khan की फिल्म tiger 3 में विलेन का किरदार निभाने वाले है.